दिल्ली से दरभंगा (SG 486) जा रहे स्पाइसजेट (Spicejet) के यात्रियों को भीषण गर्मी के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बिना एयर कंडीशनिंग (AC) वाले विमान के अंदर इंतजार करना पड़ा, जिससे कई यात्रियों की तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि एक घंटे से अधिक समय तक 40 डिग्री से ऊपर के तापमान बीच रहने के बाद यात्रियों की तबीयत भी बिगड़ गई।
फ्लाइट के अंदर के हालात को दर्शाता वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यात्री पसीने से भीगे हुए दिख रहे हैं। कुछ हाथों से पेशानी पर आया पसीना पोछ रहे हैं तो गमी से राहत पाने के लिए कुछ न्यूजपेपर, रुमाल या फिर मैग्जिन से पंखा झलते देखे जा सकते हैं। स्पाइसजेट के यात्री रोहन कुमार ने बताया कि मैं स्पाइसजेट से दिल्ली से दरभंगा जा रहा था। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद, उन्होंने एक घंटे तक एयर-कंडीशनिंग (AC) चालू नहीं किया।अंदर (फ्लाइट) का तापमान 40 डिग्री था। यात्रियों को परेशानी हो रही थी। जब फ्लाइट ने उड़ान भरी, तब एयर-कंडीशनिंग (AC) चालू किया गया।
ये पहली बार नहीं है कि फ्लाइट सवारों को ऐसी परिस्थिति से दो चार होना पड़ रहा है। 30 मई 2024 को भी ऐसा ही कुछ आईजीआई रनवे पर हुआ था। तब एयरइंडिया की फ्लाइट AI-433 दिल्ली से भोपाल गई थी। यात्रियों की शिकायत थी कि एआई- 433 को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री से भोपाल के लिए दोपहर करीब 2.45 बजे रवाना होना था। लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद यात्रियों को पता ऑपरेशनल रीजन से फ्लाइट के डिले होने का पता चला था। बाद में फ्लाइट में बोर्ड करने के बाद भी मुसीबत कम नहीं हुई और एसी के ठीक से काम न करने की बात सामने आई। यहां भी मुसाफिरों को करीब 2 घंटे तक ऐसे ही गुजारना पड़ा और कई यात्रियों की तबीयत तब भी खराब होगई थी।