लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों लगातार अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। उम्मीदवारों के साथ ही स्टार प्रचारकों की घोषणा भी की जा रही है। सभी पार्टियाँ अपने स्टार प्रचारकों में बड़ा चेहरा शामिल कर रही हैं। इसी कड़ी में शिवसेना ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। 40 नामों वाली इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार के भी नाम हैं।
शिवसेना ने अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट बेहद खास है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है क्योंकि इस लिस्ट में कई ऐसे नाम शामिल है जो कभी शिवसेना के लिए प्रचार करते नहीं दिखे हैं। शिवसेना ने 40 प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल किया गया है। वही इस लिस्ट में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को भी जगह मिली है।
दरअसल, यह शिवसेना पार्टी एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली पार्टी है। साल 2022 में शिवसेना पार्टी दो गुटों में बंट गई। एक गुट का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। वहीं, एक गुट का नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने एकनाथ शिंदे गुट का असली शिवसेना दल बताया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिवसेना नाम और पार्टी का चुनावी चिन्ह तीर-कमान एकनाथ शिंदे गुट को मिल गई। वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट) को मशाल निशान दी गई।