नई दिल्ली से बिहार के गया जा रही महाबोधि एक्र्सप्रेस ट्रेन पर अराजकतत्वों ने जमकर पथराव किया। इस दुस्साहसिक वारदात में कई यात्री घायल हो गए। रात लगभग पौने नौ बजे महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन (Mahabodhi Express Train) प्रयागराज जंक्शन से गया के लिए रवाना हुई, यमुना ब्रिज के पहले ही उस पर जमकर पथराव शुरू हो गया।
लगभग 50 से 60 पत्थर फेंके गए। एस-तीन कोच में खिड़की के अंदर भी कई पत्थर पहुंचे, जिससे कई यात्री घायल हो गए। कोच में चीख-पुकार मच गई। लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन में सवार आरपीएफ के जवानों ने पत्थर फेंकने वालों को ललकारा तो सभी फरार हो गए। RPF की सूचना पर मीरजापुर स्टेशन में ट्रेन रोककर घायलों का इलाज हुआ। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नहीं थम रहे रेल हादसे… पश्चिम बंगाल के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे
पत्थर फेंकने की घटना पर उत्तर मध्य रेलवे CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि महाबोधी एक्स्प्रेस जब मिर्जापुर स्टेशन पहुंच रही थी तो गार्ड ने पत्थर टकराने की सूचना दी। RPF मौके पर पहुंची और जांच में सामने आया कि किसी तरह की हताहत नहीं हुई है और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। किसी प्रकार की गलत गतिविधी को सूचित नहीं किया गया।