होली (Holi) पर बिहार आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे (Railway) ने पूर्व में घोषित होली स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के अलावा 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए चलाने का ऐलान किया है। रेलवे (Railway) द्वारा शुक्रवार से पहले 31 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) की सूचना जारी की चुका है। पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के सीपीआरओ (Cpro) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आवश्यकतानुसार ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। ट्रेन नंबर 07227 हैदराबाद-पटना स्पेशल 22 और 26 मार्च को हैदराबाद से शाम 4.10 बजे खुलेगी। यह दूसरे दिन सुबह 3 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 24 और 28 मार्च को पटना से सुबह 5 बजे रवाना होगी।
कब से कब तक कौन-सी ट्रेनें चलेंगी
ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग-पटना स्पेशल 22 मार्च को दुर्ग से दोपहर 1.25 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 9.30 बजे पटना पहुंच जाएगी। फिर पटना से 23 मार्च को दोपहर 2 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 06183 कोच्चुवेली-दानापुर 19 मार्च से 2 अप्रैल तक हर मंगलवार को कोच्चुवेली से सुबह 04.15 बजे खुलकर गुरुवार को 11.30 बजे दानापुर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन वापसी में दानापुर से 22 मार्च से 5 अप्रैल तक हर शुक्रवार की सुबह 10.25 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 01471 पुणे-दानापुर 21 मार्च को पुणे से सुबह 06.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 11.40 बजे दानापुर पहुंच जाएगी। ट्रेन वापसी में दानापुर से दोपहर 1.30 बजे खुलेगी। ट्रेन नंबर 01215 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल-दानापुर 21 मार्च की सुबह 11.25 बजे खुलेगी एवं अगले दिन दोपहर 2 बजे दानापुर पहुंचेगी। दानापुर से यह 22 मार्च की शाम 7.30 बजे खुलेगी।
शालीमार-दरभंगा समेत कई ट्रेनों का शिड्यूल
23 मार्च को ट्रेन नंबर 08825 शालीमार-दरभंगा रात 9.55 बजे शालीमार से खुलेगी। अगले दिन 10 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 08826 दरभंगा-शालीमार होली स्पेशल 24 मार्च को दरभंगा से शाम 6 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन 05.45 बजे शालीमार पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 08819 टाटा-सहरसा 23 मार्च को टाटा से 1.20 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 3 बजे सहरसा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 08820 सहरसा-टाटा 24 मार्च को सहरसा से सुबह 6 बजे खुलकर रात 8.45 बजे टाटा पहुंच जाएगी। ट्रेन नंबर 08838 रांची-जयनगर 23 मार्च को रांची से रात 11.55 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4.30 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 08839 जयनगर-रांची 24 मार्च को जयनगर से रात 11.50 बजे खुलकर शाम 4.45 बजे रांची पहुंच जाएगी।
ट्रेन नंबर 08849 रांची से होगी रवाना
ट्रेन नंबर 08849 रांची-पूर्णिया जंक्शन 23 मार्च की सुबह 05.30 बजे रांची से प्रस्थान कर रात 9 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 08850 पूर्णिया जंक्शन-रांची 23 मार्च को पूर्णिया जंक्शन से रात 11.55 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 2.25 बजे रांची पहुंच जाएगी।
टाटा-सहरसा 18 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगी
ट्रेन नंबर 08853 टाटा-सहरसा 18 मार्च से 5 अप्रैल तक हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को टाटा से रात 7.20 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंच जाएगी। ट्रेन नंबर 08854 सहरसा-टाटा 19 मार्च से 6 अप्रैल तक हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सहरसा से रात 1 बजे खुलकर सुबह 5 बजे टाटा पहुंच जाएगी। ट्रेन नंबर 08855 टाटा-बरौनी 19 मार्च से 2 अप्रैल तक हर मंगलवार को टाटा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 08856 बरौनी-टाटा 20 मार्च से 3 अप्रैल तक हर बुधवार को बरौनी से शाम 4.15 बजे प्रस्थान करेगी।