रेलवे स्टेशनों पर रेलगाड़ी के समय को लेकर एनाउंसमेंट होती है। लेकिन उत्तर प्रदेश इटावा स्टेशन से पर ऐसा अजीबों-गरीब एनाउंसमेंट हुआ जिसे सुन कर सभी चौंक गए। शायद कभी किसी ने भी ऐसी एनाउंसमेंट किसी रेलवे स्टेशन से नहीं हुई होगी। इटावा स्टेशन पर एनाउंसमेंट स्पीकर ने पॉलिटिकल नारे लगाए। और वो नारा मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को लेकर थी। एनाउंसमेंट स्पीकर ने कहा कि यात्रीगण कृपया ध्यान दें… मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं ! इस नारे के बाद सभी चौंक गए। दरअसल ये एनाउंसमेंट जानबूझ कर या फिर गलती से नहीं की गई थी बल्कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा जबरदस्ती कराई गई थी।
बाबा रामदेव पर पप्पू यादव का विवादित बयान, बोले पानी में डूबा कर मार देना चाहिए
शनिवार की रात को हुई एनाउंसमेंट
बीते दिन शनिवार की देर रात करीब 11 बजे को इटावा स्टेशन पर अचानक डिंपल यादव के प्रचार को लेकर एनाउंसमेंट होने लगी। लगभग 17 से 20 बार लगातार ये एनाउंसमेंट हुई। पार्किंग स्टैंड के कर्मचारी मोहित चतुर्वेदी इस बारे में पूरी जानकारी दी। कुछ अराजक तत्वों ने जबरदस्ती इस एनाउंसमेंट को कराया। हालांकि इस पुरे मामले में रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।