देश के कई हिस्सों में हो रही झड़पों और दूसरी घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है। शुक्रवार, 1 जुलाई को एक याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में काफी कड़ा रुख अख्तियार किया है। याचिका भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की थी। इस याचिका में नुपुर शर्मा ने देश भर में अपने उपर दर्ज हुए मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की अपील की थी।
सुप्रीम कोर्ट से नुपुर को झटका
नुपुर शर्मा ने याचिका दायर की थी ताकि उन्हें राहत मिले। लेकिन कोर्ट में मामला उलटा पड़ गया। दरअसल, कोर्ट में याचिका पर सुनवाई शुरू होते ही नुपुर शर्मा को फटकार पड़ी। जज ने कहा कि देश में जो भी हो रहा है, उसके लिए नुपुर ही जिम्मेदार हैं। इसके लिए टीवी पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। नुपुर को यह फटकार पैगंबर मोहम्मद को लेकर उनकी टिप्पणी को लेकर मिली है।
नूपुर ने बताया जान का खतरा
याचिका में नुपुर ने बताया कि उन्हें जान को खतरा है। लगातार धमकी दी जा रही है। इस कारण सुनवाई के लिए अलग अलग राज्यों में जाना खतरनाक हो सकता है। लेकिन कोर्ट ने नुपुर के साथ ही साथ कोर्ट ने टीवी चैनलों को भी फटकार लगाई। बाद में नुपुर शर्मा ने याचिका ही वापस ले ली।