महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है। इस सीट पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद की हार हुई है। फहद अहमद इस सीट से एनसीपी (शरद पवार) के टिकट पर चुनाव लड़े थे और उन्हें एनसीपी (अजित पवार) की प्रत्याशी सना मलिक ने हराया है। अणुशक्ति नगर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 19 राउंड में पूरी हुई। एनसीपी (अजित पवार) की पार्टी की प्रत्याशी सना मलिक ने फहाद अहमद को 3378 वोटों से हराया है। सना मलिक को इस सीट पर 49341 वोट मिले और फहाद अहमद को 45963 वोट मिले। इसके अलावा तीसरे नंबर पर मनसे प्रत्याशी आचार्य नवीन विद्याधर रहे, उन्हें इस सीट पर 28362 वोट मिले।
मुझे हराने के लिए मोदी कैबिनेट उतर गई थी… तरारी सीट पर हार के बाद बोले भाकपा माले के राजू यादव
अब इस हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठने लगे हैं। फहद अहमद ने आरोप लगाते हुए एक्स पर लिखा-“16वें राउंड के बाद और सभी राउंड में लगातार बढ़त के बाद..99% चार्ज हो चुकी EVM मशीनें खोली गईं और भाजपा समर्थित NCP उम्मीदवार अजित पवार ने बढ़त बना ली। चुनाव आयोग यह रैंक में हेराफेरी है। हम 16वें, 17वें, 18वें और 19वें राउंड की फिर से गिनती की मांग करते हैं।”
वहीं पति की हार को लेकर स्वरा भास्कर ने एक्स पोस्ट पर लिखा-“पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है? इलेक्शन कमीशन जवाब दे। अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे ?”