आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद अब भाजपा की एजेंट बन गई हैं। यह आरोप खुद आम आदमी पार्टी ही लगा रही है। 13 मई 2024 को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप कुमार विभव पर लगे। इसके बाद पहले तो आम आदमी पार्टी ने जांच की बात की। पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जांच का बयान दिया। लेकिन अब पार्टी ने साफ कर दिया है कि स्वाति मालीवाल भाजपा के इशारे पर खेल रही हैं। यह आरोप पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने लगाए हैं।
पांचवे चरण का मतदान, आज थमेगा प्रचार
स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर आतिशी ने कहा है कि ‘स्वाति मालीवाल जी को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर 13 मई को सुबह भेजा गया। इस साजिश का इरादा था, केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाना। स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा थीं। स्वाति मोहरा थीं।’
आतिशी ने कहा, ‘आज एक वीडियो सामने आया है, जिसने मालीवाल के झूठ की पोल खोल दी है। अपनी प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और वह दर्द में थीं और उनकी शर्ट के बटन तोड़ दिए गए। सामने आया एक वीडियो बिल्कुल अलग हकीकत बयां करता है।’