महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जो सस्पेंस पिछले सप्ताहभर से चल रहा था वो अब खत्म हो गया है। भाजपा ने ऐलान कर दिया है कि महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा। महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने X पर एक वीडियो पोस्ट में कहा कि शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में होगा और पीएम मोदी इसमें शामिल होंगे। बावनकुले ने कहा, ‘इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण का इंतजार खत्म हुआ। हम जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।’
नशे के विरुद्ध मैराथन का आयोजन… साइन नेहवाल के साथ पटनाइट्स ने लगाई दौड़
इसके अलावा महाराष्ट्र में सरकार गठन की तस्वीर NCP नेता अजित पवार ने भी साफ कर दी है। अजित पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में सीएम बीजेपी से होगा वही डिप्टी सीएम को लेकर कहा कि शिवसेना और एनसीपी से ही डिप्टी सीएम होगा। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में महायुति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन होगा। इस दिन शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।
दिल्ली: ग्रेटर कैलाश में अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंका, AAP बोली जलाकर मारने की साजिश
दिल्ली और मुंबई के राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा है कि महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष का वीडियो पोस्ट एकनाथ शिंदे के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि वह मुंबई आएं और फडणवीस सरकार का हिस्सा बनने के लिए सहमत हों। सूत्रों की मानें तो दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श के दौरान, एकनाथ शिंदे ने मुद्दा उठाया था कि ढाई साल महायुति सरकार के सीएम के रूप में कार्य करने के बाद वह डिप्टी सीएम बनकर नई सरकार में शामिल को लेकर सहज महसूस नहीं कर रहे हैं।