चंडीगढ़: नायब सिंह सैनी आज दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मंत्री और नेता पहुंच रहे हैं। बिहार से जनता दल यूनाइटेड के नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह भी चंडीगढ़ पहुंचे हैं।
इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि हरियाणा की जीत ने साबित कर दिया कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है। तीसरी बार सरकार बनना कोई आम बात नहीं है। कांग्रेस पार्टी और पूरे INDIA गठबंधन ने हरियाणा चुनाव में सारे नकारात्मक चुनाव का प्रचार किया। हरियाणा की जनता ने सारे नकारात्मक प्रचार को खत्म करके मोदी जी के सुशासन पर मुहर लगाई।
बीजेपी से अलग हुई गिरिराज सिंह की हिन्दू यात्रा… बोले- मेरी यात्रा का किसी दल से कोई सरोकार नहीं
शपथ ग्रहण से पहले हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पंचकूला के वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की। हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “जब से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है तब से सभी महापुरुषों की जयंती को मनाने का अवसर मिला है। सभी हमारे लिए आदरणीय हैं। मैं सभी को वाल्मिकी जयंती की बधाई देता हूं।
मेरा सौभाग्य है कि शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व आज भगवान वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर मुझे भगवान वाल्मीकि जी के चरणों में वंदन करने का मौका मिला है। मैं उनकी जयंती पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। डबल इंजन की सरकार हरियाणा को तीव्र गति के साथ आगे बढ़ाने का काम करेगी।”