[Team Insider]: तमिलनाडु में भारी बारिश (TamilNadu Heavy Rain) हो रही है। बारिश की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी चेन्नई (Chennai) की हालत सबसे खराब है। यहां कई इलाकों में बारिश के कारण भीषण जाम लगा है।
सड़कें बनीं झील, लगा भीषण
शहर की सड़कें झील बन गई है। सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सरकार ने चेन्नई (Chennai), कांचीपुर, तिरुवल्लूर और चिंगलपेट में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी कर दिया है। इस संबंध में सूबे के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन (KKSSR Ramachandran) ने बताया कि पानी के दौरान करंट लगने से तीन लोगों की जान गई है।
चेन्नई मेट्रो ने सर्विस टाइम बढ़ाया
बारिश के कारण सड़कों पर लगे भीषण जाम और लोगों की परेशानी देखकर चेन्नई मेट्रो (Chennai Metro) का सर्विस टाइम बढ़ा दिया गया है। चेन्नई मेट्रो Chennai Metro की सेवा अब 12 बजे तक रहेगी। गुरुवार को यहां 17 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। दरअसल, चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) आने से वहां मूसलाधार बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।