तेलंगाना में भाजपा के विधायक रघुनंदन राव ने एक बार फिर क्षेत्रवाद वाला जहर उगला है। Telangana के डुब्बक सीट से भाजपा के MLA रघुनंदन राव ने पिछले दिनों भी बिहार और बिहारियों के सम्मान के खिलाफ बयान दिया था। तब रघुनंदन राव ने कहा था कि “तेलंगाना राज्य के पुलिस को कंट्रोल करने वाले सभी महत्वपूर्ण पदों पर बिहार के आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है। कहीं भी तेलंगाना के आईपीएस नहीं हैं। यही नहीं विधायक ने आगे कहा कि तेलंगाना में बिहार राज यानि गुंडा राज लाने की कोशिश की जा रही है।” इस बार विधायक ने सीधे तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार को बिहारी गुंडा कहकर संबोधित किया है।
तेलंगाना में BJP के MLA ने बिहारियों के खिलाफ विवादित बयान, बताया गुंडा
दरअसल, तेलंगाना के करीमनगर की पुलिस ने भाजपा के स्थानीय लोकसभा सांसद बी संजय कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के इसी एक्शन से नाराज भाजपा विधायक रघुनंदन राव ने डीजीपी अंजनी कुमार पर हमला किया है। विधायक रघुनंदन राव ने कहा कि बिहार का गुंडा राज तेलंगाना में नहीं आना चाहिए। रघुनंदन राव ने आगे कहा कि एक बिहारी गुंडा तेलंगाना में डीजीपी बन गया है।
आईपीएस एसोसिएशन ने स्पीकर से की शिकायत
अब इस मामले में तेलंगाना के आईपीएस एसोसिएशन ने तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष को विधायक रघुनंदन राव के खिलाफ एक्शन लेने के लिए शिकायत की है। एसोसिएशन का कहना है कि विधायक का बयान असंवेदनशील, अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। ऐसे बयान से तेलंगाना पुलिस का मनोबल पर असर पड़ेगा जो दिन-रात तेलंगाना के सिक्योरिटी में लगी है। साथ ही ऐसे बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए भी गलत हैं। इसलिए ऐसे बयान देने वाले विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार मूल रूप से Bihar से ही हैं।