Terror Attack: पिछले 60 घंटों में जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों रियासी, कठुआ और डोडा में लगातार तीन आतंकी हमलों ने राज्य को दहला कर रख दिया है। इन हमलों में कुल 9 निर्दोष श्रद्धालु मारे गए हैं, वहीं सुरक्षाबलों को भी एक जवान की शहादत देनी पड़ी है। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने अबतक 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है।
श्रद्धालुओं पर हमला
पहला हमला 9 जून को रियासी जिले में हुआ था, जहां वैष्णो देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रही बस पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस जघन्य हमले में 9 श्रद्धालु शहीद हो गए और 30 से अधिक घायल हो गए।
कठुआ में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
इसके बाद मंगलवार रात कठुआ जिले के सायदा गांव में भी आतंकियों ने हमला कर दिया। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर ली और मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। हालांकि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया।
डोडा में दो जगह हमले, सुरक्षाबलों पर फायरिंग
इसी दौरान डोडा जिले में भी आतंकियों की नापाक हरकतें सामने आईं। मंगलवार देर रात भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर चटरगल्ला के पास सुरक्षाबलों के चेकपोस्ट पर फायरिंग कर दी। इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए। इसके बाद बुधवार रात डोडा के गंडोह इलाके में कोटा टॉप पर भी सुरक्षाबलों पर गोलीबारी हुई। जवाबी कार्रवाई में एक जवान घायल हो गया है।
चार आतंकियों की तलाश जारी, 5 लाख का इनाम
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं और उनकी सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। पुलिस आम जनता से आतंकियों की किसी भी गतिविधि की सूचना देने की अपील कर रही है। फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि बचे हुए आतंकियों को पकड़ या ढेर किया जा सके।