नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुरुवार सुबह 3.30 बजे से 10 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। टेरर फंडिंग में लगातार PFI का नाम उछल रहा था। अब NIA ने इस मामले में सीधी कार्रवाई शुरू की है। छापेमारी के दौरान 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
PFI कर रही विरोध
NIA की छापेमारी का PFI ने कड़ा विरोध किया है। केरल में पीएफआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया है। संगठन का कहना है कि सेंट्रल एजेंसी हमारे लोगों को प्रताड़ित कर रही है। आवाज दबाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
पटना की छापेमारी में आया PFI का नाम
जुलाई माह में पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ में छापेमारी की थी। इस दौरान आतंकी साजिश का खुलासा हुआ था। खुलासे के मुताबिक आंतकियों के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी थे। इस केस में PFI के कार्यकर्ताओं का नाम सामने आने के बाद सितंबर में NIA ने बिहार में छापेमारी की थी।