गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी वार-पलटवार खुब जोरों शोरों से जारी है। वैसे तो चुनावी भाषणों में नेता एक दूसरे के ऊपर छींटा कसी करते रहते हैं। कई बार कई नेता बयानों की सीमा लाँघ जाते हैं और आपतिजनक बयानबाजी कर देते हैं। गुजरात चुनाव में भी ये परंपरा जारी है। यहाँ तो बात औकात तक आ गई है। दरअसल कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने प्रधनमंत्री मोदी के औकात को लेकर एक बयान दिया था। आज प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक सभा को संबोधित करने के दौरान औकात वाली बेन को लेकर करारा जवाब दिया।
BJP को पसंद आ रहे पसमांदा मुसलमान, वोटों पर हैं निगाहें
मेरी कोई औकात नहीं है- PM मोदी
कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की औकात दिख जाएगी। जिसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस वालों को अहंकार हो गया है। इसलिए वो मोदी को औकात दिखने की बात कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कह कि जो ऐसा बोल रहे हैं वो राज परिवार से हैं मैं तो एक समान्य परिवार की संतान हूँ। मेरी कोई औकात नहीं है और ना ही उनलोगों को मेरी औकात दिखने की बात करनी चाहिए। उन्होंने खा कि मैं तो सेवादार हूं, नौकर हूं, सेवादार की कोई औकात नहीं होती है।
औकात नहीं विकास की बात हो- PM मोदी
प्रधनमंत्री ने खुद को मिले तमाम गलियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वालों ने मुझे नीच कहा, नीची जाति का कहा, मौत का सौदागर और गंदी नाली का कीड़ा तक कहा। अब औकात की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को औकात की बातें छोड़ कर विकास के मुद्दे करना चाहिए। उन्होंने ललकारते हुए कहा कि विकसित गुजरात के लिए मैदान में आओ। औकात बनाने का खेल छोड़ दो भाई।