तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। अब द तीनों खुबसूरत अभिनेत्रियां फिल्म ‘द क्रू’ के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए बड़े पर्दे पर आ रही हैं। पिछले कुछ सालों से फैंस महिलाओं पर आधारित फिल्में पसंद कर रहे हैं। ऐसे में महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म ‘द क्रू’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है।
फिल्म की रिलीज डेट का एलान
फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा स्टारर फिल्म ‘द क्रू’ की रिलीज डेट को लेकर फैंस काफी उत्सुक थे। अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म द क्रू की रिलीज डेट सामने आ गई है। मल्टिस्टारर फिल्म ‘द क्रू’ 22 मार्च 2024 को रिलीज होगी। पहली बार एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहीं तबू, करीना कपूर खान और कृति सेनन को देखने के लिए दर्शकों में एक्साइटमेंट। वहीं दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा ने फैन्स के लिए सोने पे सुहागा का काम किया है। ‘द क्रू’ का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे हैं।
रिया कपूर-एकता कपूर ने किया फिल्म प्रोड्यूस
‘द क्रू’ की कहानी तीन मेहनती महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जिंदगी से परेशान हैं और लाइफ में कुछ नया करने की तलाश में हैं, लेकिन नियति उन्हें बार-बार उसी परिस्थिति के सामने ला देती है, जिससे वे दूर भागना चाहती हैं। फिल्म ‘द क्रू’ को रिया कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूसर्स किया है। वहीं कहानी निधि मेहरा और मेहुल सूरी ने लिखा है। वहीं, राजेश कृष्णन के निर्देशन में फिल्म बन रही है। फिल्म की शूटिंग मुंबई और अबू धाबी में हुई है।