देश में आज सुबह-सुबह फिर धरती कांपी। 10 सेकेंड तक झटके महसूस होते रहे। महाराष्ट्र की हिंगोली (Hingoli) में एक के बाद एक भूकंप (Earthquake) के झटके आए। इससे अफरा-तफरी मच गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर पहली बार आए भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। पहला झटका सुबह 6.08 मिनट पर महसूस हुआ। दूसरा झटका 6.19 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.6 थी। भूकंप का केंद्र बिंदु अखाड़ा बालापुर का इलाका था। अब तक जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं आई है।
इन जगहों पर भी आया था भूकंप
हाल में गुजरात, मणिपुर, नागालैंड में भी भूकंप आया था। गुजरात के कच्छ में शनिवार की देर रात भूकंप का 3.3 तीव्रता का झटका महसूस हुआ था। उसका केंद्र खावडा के पास था। बता दें कच्छ जिला अत्यधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है, जहां कम तीव्रता के भूकंप अक्सर आते रहते हैं। इस महीने कच्छ में 3 बार भूकंप के हल्के झटके महसूस हो चुके हैं।
मणिपुर, नागालैंड में जानमाल का नुकसान नहीं
मणिपुर और उससे सटे नागालैंड के कुछ इलाकों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई थी। मणिपुर के आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार भूकंप का झटका उत्तरी मणिपुर के उखरुल जिले और नागालैंड में महसूस हुआ।