आज 1 फ़रवरी को 2024 के अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का जिक्र हुआ, जिसमे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये घोषणा कि इस योजना के तहत जिन लोगों के घरों पर सोलर सिस्टम लगेगा, उन्हें 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में इस ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ का ऐलान किया था, जिसके तहत देशभर के एक करोड़ घरों की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस योजना का लाभ देश के गरीब और मध्यम वर्ग को मिलेगा। इस योजना की घोषणा के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने खुद एक्स पर इसे पोस्ट भी किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।”
वहीँ आज अपने बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का जिक्र करते हुए बताया कि ऊर्जा क्षेत्र पर सरकार जोर दे रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ सालों में जिन एक करोड़ घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे, उन्हें सरकार 300 यूनिट तक बिजली फ्री देगी। वित्त मंत्री ने कहा कि ये योजना हमारे प्रधानमंत्री जी का संकल्प है, जिसका ऐलान उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान किया था।
बताते चलें कि साल 2027 तक एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा होने के बाद बाकी लोगों को इस योजना से जोड़ने का काम किया जायेगा।