मध्यप्रदेश में जबलपुर (Jabalpur) के डुमना एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बारिश के दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का रूफ टॉप गिरने से उसके नीचे खड़ी इनकम टैक्स अधिकारी की कार चकनाचूर हो गई। यह हादसा एयरपोर्ट के ड्रॉप एंड गो जोन में हुआ है। हादसे की वजह से कार का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पिचक गया, हालांकि गनीमत ये रही कि उसमें कोई मौजूद नहीं था।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार टर्मिनल बिल्डिंग के मेन गेट के बाहर पोर्च में खड़ी हुई थी। यहां शेड (कैनोपी टेंट) लगा हुआ है। बारिश का पानी नहीं निकलसे केनोपी पर पानी जमा हो गया और काफी ज्यादा भार बढ़ने से उसके लोहे के टेंट का हिस्सा नीचे खड़ी कार MP20ZC5496 पर जा गिरा। अभी कुछ महीने पहले ही 450 करोड़ रुपए की लागत से इस एयरपोर्ट का रिनोवेशन किया गया है। डुमना एयरपोर्ट का विस्तार होने के बाद तीन महीने पहले ही पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था।
मॉनसून की पहली बारिश से ही आफत ! दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर गिरी छत, हादसे में 6 लोग घायल
सैकड़ों करोड़ खर्च होने के बाद भी एक बारिश ना झेल पाने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा है कि 450 करोड़ की लागत से बने जबलपुर एयरपोर्ट का एक हिस्सा गिर गया। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने बस तीन महीने पहले 10 मार्च, 2024 को ही किया था। पहली बारिश भी ना झेल पाया। यह भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है? सरकारी पैसे का, हमारे आपके पैसा का यह दुरुपयोग नहीं तो क्या है?
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने हादसे का वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जबलपुर में 450 करोड़ से नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट का शेड पहली ही बारिश में कार के ऊपर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, 3 महीने पहले ही टर्मिनल का मोदी जी ने लोकार्पण किया था। मोदी जी की गारंटी बस 3 महीने ही टिक पाई।’
वहीं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इसे जनता के पैसों की बर्बादी बताते हुए लिखा, ‘अत्यंत शर्मिन्दगी का विषय है कि अभी चुनाव पूर्व जबलपुर एयरपोर्ट टर्मिनल की जिस बिल्डिंग का प्रधानमंत्री द्वारा धूमधाम से उद्घाटन किया गया था, वह बिल्डिंग चंद महीनें और एक बरसात भी नहीं चल पायी| जबलपुर की जनता के 400 करोड़ रूपए की बर्बादी। क्या किसी पर कार्यवाही होगी? उम्मीद कम है।’