बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। लोगों को प्री-मानसून की बारिश का इंतजार है। यह स्थिति बिहार और दिल्ली में है। मौसम विभाग ने गुरुवार को लेकर अलर्ट जारी किया है। लोगों से घर में रहने और बेहद जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है।
आज छाएंगे बादल, कल चलेगी लू
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज बिहार में बादल छाए रहेंगे। सुबह से काले बादल डेरा डाले रहेंगे। मगर, गुरुवार और शुक्रवार को लू चलेगी। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने के आसार हैं। शनिवार से फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
इन राज्यों में लू का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है। बिहार के एक दर्जन से अधिक जिलों में लू चलने की आशंका जताई गई है। राजस्थान में 20 और 21 मई को लू चलने का पूर्वानुमान जारी हुआ है। पंजाब में 19 और 20 मई को लू चलेगी।
19-21 मई तक कुछ इलाकों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि 19 मई से 21 मई के बीच कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक 19 से 21 मई के बीच जम्मू-कश्मीर, 20-21 को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना है। इनके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले पांच दिनों तक हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।