राजस्थान: प्रदेश मे चोरो का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान के प्रतापगढ़ में चोरों ने सोने के कुंडल चुराने के लिए सारी हदें पार कर दी। कुंडल चुराने के लिए बदमाशों ने सो रहे बुजुर्ग की कान ही काट दी। इस वारदात के बारे में बताया जा रहा कि धारियाबाद शहर के मूंगना गाँव मे एक बुजुर्ग अपने घर मे परिवार के साथ सो रहा तभी चोरों ने घर पर धावा बोल दिया। चैन से सोते हुए परिवार के बुजुर्ग के कानो पर चोरो कि नजर पड़ी तो उन्होने कीमती सोने के कुंडल को देखा। इसके बाद उन्होने चाकू से बुजुर्ग के कानो को कुंडल समेत काट दिया और सोने का कुंडल लेकर फरार हो गए। बाते जा रहा कि उस कुंडल की कीमत एक लाख रूपय से अधिक है । पीड़ित परिवार पेशे से लोहार है और पिछले तीस वर्षो से लोहारी का कम कर रहा है। उनकी जीविका का एक यही साधन है। पीड़ित बुजुर्ग के पुत्र रमेश और देवकर्ण ने पुलिस को बताया कि चोर रात में आए थे।
उन्होंने पहले पिता जी के सिर पर एक पत्थर मारकर उन्हें बेहोश कर दिया। इसके बाद उनके कान काटकर कुंडल ले गए। कुंडल दो तोले के थे, जिसकी बाजार मे कीमत 1.20 लाख से भी अधिक थी। वहीं इस घटना के बाद बुजुर्ग लहूलुहान हो गए थे। उनका निजी निजी अस्पताल में उनका इलाज करवाया है। बता दें पीड़ित के दोनों कानों में टांके आए हैं। इस मामले में डॉक्टर ने बताया कि बुजुर्ग के एक कान पर सात टांके आए हैं तो दूसरे कान पर 5 टांके लगाए गए हैं। वही बता दें, आस-पास के लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं गांव में पहले भी कई बार हो चुकी है। हाल ही में चोरों ने एक महिला के कान काटकर सोने की बालियां चुरा ली थीं। इधर परिजनो का कहना है कि उन्होने थाने में घटना की पूरी जानकारी दे दी है। हम चाहते हैं, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। इधर पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।