मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) हत्याकांड मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया। शुभम लोनकर के 28 वर्षीय भाई प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस ने बताया, वह उन साजिशकर्ताओं में से एक है, जिसने शुभम लोनकर के साथ मिलकर धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम को साजिश में शामिल किया था।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अबतक 6 लोगों का नाम सामने आ चुका है। जिसमें तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है और तीन अब भी फरार हैं। दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीसरे की गिरफ्तारी रविवार देर रात हुई है। प्रवीण लोनकर ने अपने भाई शुभम लोनकर के फेसबुक पर पोस्ट कर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। रविवार सुबह फेसबुक पोस्ट सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की टीम पुणे के लिए रवाना हो गई थी। जहां से प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका भाई फरार हो गया है।
शनिवार को सिद्दीकी की गोली मारकर हुई थी हत्या
बाबा सिद्दीकी (66) को शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में गोली मार दी गई और कुछ देर बाद पास के लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि आरोपियों से 28 गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है और जांच के लिए दस टीम गठित की गई हैं।
इस राज्य में टोल टैक्स पूरी तरह खत्म… सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला