यूट्यूब ने क्रिएटर्स को ध्यान में रख नया टूल रोलआउट किया है। इसका नाम ‘Thumbnail Test & Compare’ है। YouTube पहले यूजर्स के लिए नए अपडेट ला चुका है। Thumbnail Test & Compare काम का फीचर है।
बेस्ट थंबनेल चुन पाएंगे
YouTube पर किसी वीडियो के लिए उसका थंबनेल काफी अटरेक्टिव होना चाहिए। जब तक थंबनेल इंटरेस्टिंग नहीं होगा, यूजर वीडियो खोलकर नहीं देखेगा। इस कारण क्रिएटर्स के वीडियो पर व्यूज नहीं आएंगे। मगर, यूट्यूब पर आ रहे इस टूल से आप बेस्ट थंबनेल चुन पाएंगे।
कब होगा रोलआउट?
YouTube ने इस टूल को फेज मैनर में रोलआउट किया है। इस चलते लोगों तक इसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। इस टूल को डेस्क टॉप यूजर YouTube Studio पर इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें, यह टूल सिर्फ लॉन्ग फॉर्मेट वीडियो, लाइव स्ट्रीम, पॉडकास्ट पर काम करेगा। अब यह यूट्यूब एप पर उपलब्ध नहीं है।
ऐसे काम करेगा Thumbnail Test & Care
इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए क्रिएटर्स अपलोड किए गए वीडियो में एक साथ 3 थंबनेल भी अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद यूट्यूब आपकी वीडियो पर तीनों ही थंब को डिस्प्ले करके टेस्टिंग करेगा। टेस्टिंग में कुछ दिन या फिर 2 हफ्ते भी लग सकते हैं, जिसके बाद वो बताएगा कि कौन-सा थंब आपकी वीडियो पर ऑडियंस को अपनी तरफ ज्यादा आकर्षित कर रहा है। टेस्टिंग के बाद जिस थंब पर अधिक ट्रैफिक आएगा, उस थंबनेल को विजेता के रूप में डिस्प्ले किया जाएगा।
मैनुअली हटा सकेंगे थंबनेल
थंब की टेस्टिंग के बाद जिस थंब ने सबसे अधिक लोगों को आकर्षित किया होगा। वो अपने आप वीडियो पर अपडेट हो जाएगा। ऐसा होता है कि यू्ट्यूब द्वारा चुने गए थंब पसंद न आया हो तो आप उसे मैनुअली चेंज कर अपनी पंसद का थंब लगा सकते हैं। मैच्योर ऑडियंस, बच्चों की वीडियो, प्राइवेट वीडियो पर टूल उपलब्ध नहीं होगा।