भोपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरी ईमेल मिली है। एयरपोर्ट के अधिकारियों को गुमनाम आईडी से ईमेल आई, जिसमें एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी गई। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर विशाल शर्मा की शिकायत पर गांधी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। एयरपोर्ट पर सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है। मध्य प्रदेश और गोवा में बम की सूचना से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं हैं। यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
डीसीपी से एयरपोर्ट अधिकारी की शिकायत
भोपाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी अधिकारी का कहना है कि एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना मिली है। एक ईमेल में एयरपोर्ट पर विस्फोट करने की धमकी दी गई। इससे एयरपोर्ट पर खतरा बढ़ा है। डीसीपी जोन 4 सुंदर सिंह कनेश ने तुरंत टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोवा एयरपोर्ट को भी धमकी
गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी धमकी भरी ईमेल मिली है। इसके बाद से यहां भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। एयरपोर्ट को बम से उड़ाने के दो ईमेल मिलने से पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ी है। पुलिस और सुरक्षा जांच एजेंसी समेत साइबर सेल इस ईमेल को ट्रैक कर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रहे। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर विशेष इंतजाम हुए हैं।