दिल्ली-एनसीआर एवं उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में कोहरे के कारण ट्रेनों की गति धीमी पड़ रही है। भागलपुर रूट की ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों देर से चल रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। आनंद विहार से भागलपुर आने वाली ट्रेन संख्या 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस निर्धारित समय से सात घंटे देरी से पहुंची। सुबह 8:15 बजे आने वाली ट्रेन दोपहर साढ़े तीन बजे पहुंची।
विक्रमशिला-ब्रह्मपुत्र मेल देर
आनंद विहार से चलने वाली विक्रमशिला 1:15 बजे रवाना होने वाली ट्रेन चार घंटे देर से शाम 5:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल से खुली है। शाम 7:30 पर आने वाली 15657 ब्रह्मपुत्र मेल भी निर्धारित समय से 10 घंटे से ज्यादा देर से चल रही है। मंगलवार को भी ट्रेन साढ़े सात घंटे से अधिक देरी से भागलपुर पहुंची थी।
फरक्का एक्सप्रेस भी देर
ट्रेन नंबर 13484 फरक्का एक्सप्रेस भी कोहरे के कारण छह घंटे की देरी से चल रही है। आनंद विहार से मालदा आने वाली 13436 स्पेशल ट्रेन भी साढ़े 10 घंटे देर से चल रही है।
हमसफर एक्सप्रेस 10 घंटे से अधिक देर
दिल्ली से भागलपुर के रास्ते गोड्डा जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस भी 10 घंटे से अधिक देर से चल रही है। नवगछिया रूट की 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 12506 नार्थईस्ट एक्सप्रेस, 12488 सीमांचल एक्सप्रेस, 15484 महानंदा एक्सप्रेस दो से पांच घंटे देर से चल रही हैं।