पटना: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास पर फायरिंग मामले में बिहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. गुजरात पुलिस के सहयोग से बिहार पुलिस ने इस मामले के दो मुख्य आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर पाल और विक्की गुप्ता के रूप में हुई है. दोनों बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के गौनाहा गांव के रहने वाले हैं.
सूत्रों के अनुसार, ये दोनों आरोपी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. साथ ही, गौनाहा थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों के पिता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि यह घटना 14 अप्रैल 2024 को मुंबई में हुई थी. सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुई थी. मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही थी, बाद में बिहार पुलिस को भी इस मामले में शामिल किया गया. जांच में पता चला कि आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और उनका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हो सकता है. इसके बाद बिहार पुलिस ने गुजरात पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.