कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उनकी ही भाषा में जवाब देकर उनका समर्थन किया है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने(राहुल गांधी) क्या गलत कहा? हम भी जय श्री राम के नारे देते हैं तो वो चलता है लेकिन भाजपा के अलावा कोई कहे तो ये अपराध है? मैं नहीं मानता कि राहुल गांधी ने कल हिंदुत्व का अपमान किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा का मतलब हिंदुत्व नहीं है। हम भी हिंदू हैं और हममें से कोई भी हिंदुत्व का अपमान नहीं करेगा और हिंदुत्व का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा, और राहुल गांधी भी उसमें शामिल हैं। भाजपा का मतलब हिंदुत्व नहीं है, हमारा हिंदुत्व पवित्र है।
लोकसभा में PM Modi का संबोधन… मैं उनकी पीड़ा समझ सकता हूं, लगातार झूठ चलाने के बावजूद पराजय हुई
फेक नैरेटिव फैलाया जा रहा
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि आज हिंदुत्व के अपमान को लेकर एक फेक नैरेटिव फैलाया जा रहा है। हमारा हिंदुत्व पवित्र है। बीजेपी तो उसके आसपास भी नहीं आ सकती है। हिंदुत्व का तो उन्होंने एक नकाब बनाया है, लोगों को उल्लू बनाने के लिए। मैं तो यही कहता हूं कि जैसा कि गलत जानकारी के आधार पर विधानपरिषद में वो एक ठहराव लाना चाहते थे कि हिंदुत्व का अपमान हुआ।
भाषण का हिस्सा कार्यवाही से हटाया गया… राहुल गांधी ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी, कहा- मैं शॉक्ड हूं
‘जय संविधान’ कहना कब से गुनाह हो गया
उन्होंने कहा कि हिंदुत्व का अपमान तो हुआ ही नहीं। आधी अधूरी जो जानकारी है, उस आधार पर वो प्रस्ताव लाना चाहते थे। साथ ही मैं ये भी कहना चाहता हूं कि लोकसभा में कुछ लोगों ने अपनी शपथ के दौरान ‘जय संविधान’ का नारा दिया तो उनको रोका गया या उसके ऊपर आपत्ति जताई गई। मैं कहता हूं ‘जय संविधान’ कहना कब से गुनाह हो गया?