यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय की तरफ से ट्वीट की गई मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट पर भारतीयों ने कड़ा विरोध जताया, कई यूजर ने ट्वीट कर यूक्रेन पर अपनी भड़ास निकाली, एक यूजर ने तो कहा कि इसी वजह से यूक्रेन को भारत का समर्थन नहीं मिल रहा। इस तरह से कई ट्वीट किए। भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी ट्वीट को लेकर आपत्ति जताई। जिसके बाद यूक्रन ने पोस्ट डिलीट करते हुए मांफी मांग ली हैं। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने मांफी मांगते हुए कहा कि उन्हें इस ट्वीट को लेकर बहुत अफसोस हैं उसका मकसद भारतीय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। वो भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं। इसके साथ ही भारत की तरफ से की जा रही मदद के लिए आभार व्यक्त किया।
मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर की थी पोस्ट
दरअसल,यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से बीते रविवार को मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर ट्वीट की गई, जिसपर काफी हंगामा मच गया। भारतीयों ने इसे हिंदूफोबिया तक बता दिया। इस ट्वीट को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने कार्टून की आलोचना करते हुए कहा कि हाल के दिनों में यूक्रेन क उप विदेश मंत्री दल्ली आकर भारत से समर्थन की मांग कर रही थीं। उस फर्जीवाड़े के पीछे छिपा यूक्रेन का असली चेहरा सामने आ चुका है। भारतीय देवी मां को एक प्रोपेगेंडा पोस्टर पर दिखाया गया हैं। यह देशभर में फैले हिंदुओं की भावनाओं पर हमला है
धुंए के गुब्बारे के साथ मां काली की तस्वीर
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडर से दो तस्वीरों को एक कोलाज कर ट्वीट की थी। जिसमें पहली तस्वीर में धुंए का गुब्बार दिख रहा हैं वहीं दूसरी तस्वीर में उस धुंए के गुब्बार में मां काली की तस्वीर लगा दी और कैप्शन में लिखा-वर्क ऑफ आर्ट। दरअसल रुस ने किमिया में यूक्रेन के 10 तेल टैंकरों पर हमला किया था इस हमले के बाद वहां धुएं का गुब्बार उठा जिसपर मां काली की आपत्तिजनक तस्वीर लगा कर पोस्ट कर दीं।