केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने फैसला लिया है। मंत्री नित्यानंद राय को अब पुरे देश में Z कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी। दरअसल आईबी के तरफ एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपा गया था जिसके बाद ही मंत्री नित्यानंद राय की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि इससे पहले सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही मंत्री नित्यानंद राय को Z कैटेगरी की सुरक्षा मिलाती थी। लेकिन अब उन्हें पुरे देश में Z कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी।
मांझी ने नीतीश पर साधा निशान, कहा- मेरी बात मान लेते तो ऐसी नौबत नहीं आती
IB की अलर्ट के बाद अपग्रेड हुई सुरक्षा
अब नित्यानंद राय CRPF सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्हें ये सुरक्षा पुरे देश में दी जाएगी जिसके लिए गृह मंत्रालय ने आदेश दे दिया है। बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने उन्हें वहां का प्रवेक्षण बनाया था। उस वक्त इस राज्य में मंत्री नित्यानंद राय को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी। उस समय उनकी सुरक्षा के लिए उनके चारों तरफ CRPF के जवान तैनात रहते थे। लेकिन अभी तक उन्हें पुरे देश में Z कैटेगरी की सुरक्षा नहीं दी गई थी। लेकिन IB की अलर्ट के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से उनकी सुरक्षा अपग्रेड कर दी गई है।
शराबबंदी कानून की रक्षा करने वाले असुरक्षित, छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला
ऐसी होती है Z कैटेगरी की सुरक्षा
Z कैटेगरी में ITBP या CRPF के सुरक्षा अधिकारियों का घेरा होता है। जिसमें कुल 20-22 जवान सुरक्षा में तैनात रहते हैं। इस सुरक्षा में पायलट वाहन और एस्कॉर्ट्स भी दिया जाता है। इस घेरे में दिल्ली पुलिस या स्थानीय पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी रहते हैं।