संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार, 16 अप्रैल को सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में इस बार 1016 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें आदित्य श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान रहे हैं और तीसरे नंबर पर अनन्या रेड्डी रही हैं।
टॉपर आदित्य कर रहे हैं IPS की ट्रेनिंग
UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव यूपी के रहने वाले हैं। उनका परिवार लखनऊ में रहता है। अभी हैदराबाद में IPS ट्रेनिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे आदित्य को पिछले साल 216वां रैंक मिला था।
UPSC परीक्षा के टॉप 10 अभ्यर्थी
- आदित्य श्रीवास्तव : 2629523
- अनिमेष प्रधान : 6312512
- दोनुरु अनन्या रेड्डी : 1013595
- पी के सिद्धार्थरामकुमार : 1903299
- रुहानी : 6312407
- सृष्टि डबास : 0501579
- अनमोल राठौड़ : 3406060
- आशीष कुमार : 1121316
- नौशीन : 6016094
- एश्वर्यम प्रजापति : 2637654
IPS विनीत विनायक के बेटे को 49वां रैंक
UPSC की परीक्षा में 49वां रैंक विरुपाक्ष विक्रम सिंह को मिला है। विरुपाक्ष बिहार के रहने वाले हैं। उनके पिता विनीत विनायक सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर रह चुके हैं। वे अभी सिक्किम में एडीजी हैं। सिक्किम कैडर में 1995 बैच के आईपीएस विनीत विनायक पटना के एसएसपी भी रह चुके हैं। बिहार में औरंगाबाद के विरुपाक्ष ने यूपीएससी में 392वीं रैंक प्राप्त किया था।