नई दिल्ली : ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार जवाब-तलब का सिलसिला जारी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश चुनाव टालने को लेकर दिए गए बयान के बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने नोटिस में निर्वाचन आयोग से इस पर जवाब मांगा है।
अगली सुनवाई तीन जनवरी को होगी
ओमिक्रॉन संक्रमण के बीच चुनावी रैलियां और सभाओं पर जवाब मांगा है। बुधवार को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सभी पहलुओं को सुनने के बाद निर्वाचन आयोग को जवाब तलब किया है। अगली सुनवाई के लिए 3 जनवरी की तारीख तय की गई है।
सच्चिदानंद डबराल ने दायर की है याचिका
उत्तराखंड हाईकोर्ट में कोरोना के बीच विधानसभा चुनाव स्थगित किए जाने को सच्चिदानंद डबराल ने याचिका दायर की है। इस पर सुनवाई शुरू हो गई है। बुधवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा और न्यायममूर्ति एनएस धनिक की पीठ ने सुनवाई की। याचिकाकर्ता सच्चिदानंद ने कहा कि ओमिक्रॉन बहुत खतरनाक वैरिएंट है। इसका लोगों में प्रसार तेजी से हो रहा है। यह डेल्ट वैरिएंट से 200 गुना तेजी से फैल रहा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव को स्थगित किया जाए।