कोरोना महामारी से दुनियाभर में जंग अब भी जारी है। इसी बीच भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने मंगलवार को भारत बायोटेक प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग की अनुमति प्रदान की है। जिसमें 6 से 12 वर्ष के बच्चों को Covaxin लगाई जाएगी। साथ ही दवा नियामक ने और दो टीकों को मंजूरी दे दी है। जिसमें 5-12 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चो को Corbevax और वयस्कों के लिए Zydus Cadila नामक दो-खुराक वाली वैक्सीन दी जाएगी।
सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स का हुआ था टीकाकरण
बता दें कि भारत ने 16 मार्च से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया है। वहीं देश भर में टीकाकरण अभियान बीते वर्ष 16 जनवरी से ही शुरू कर दिया गाया था, जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। वहीं पिछले साल 2 फरवरी से ही फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू कर दिया गया था।