पटना : वैष्णो देवी में शनिवार की सुबह हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। अब तक 13 लोगों के घायल होने की जानकारी है। इस हादसे की वजह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताई है। नित्यानंद राय ने कहा कि ढलान पर खड़े दो श्रद्धालुओं में किसी बात पर बहस हुई और एक-दूसरे को धक्का दे दिया, जिससे भगदड़ मच गई। असंतुलित होकर श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिर गए।
हैदरपोरा मुठभेड़ नेताओं और पुलिस अधिकारी में ठनी
श्रीनगर के हैदरपोरा मुठभेड़ को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला ने पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। इन दोनों ने पुलिस के स्टेटमेंट को मनगढ़ंत बताया और न्यायिक जांच की मांग की। इस पर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि हैदरपोरा मुठभेड़ की पारदर्शी जांच हुई थी। नेताओं की आलोचना से आहत महसूस करता हूं। अगर, उनके पास सबूत है तो उन्हें इस जांच पैनल के सामने पेश करना चाहिए। उनकी टिप्पणी गैरकानूनी है और कानून अपना काम करेगा। पुलिस ने नेताओं पर दंडात्मक कार्रवाई की भी चेतावनी दी।
राजनेता, मीडिया या मारे गए लोगों के परिवार तय नहीं करेंगे जांच सही थी या गलत
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि 15 नवंबर को हुए मुठभेड़ मामले में कोर्ट ही तय करेगा कि मुठभेड़ सही था या गलत। यह तय राजनेता, मीडिया या फिर मुठभेड़ में मारे गए लोगों के परिवार वाले नहीं करेंगे। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने कहा कि नेताओं से अनुरोध है लोगों को उकसाए नहीं। कोर्ट को फैसला करने दें। मुख्यमंत्री फारूक अब्दुला ने कहा है कि पुलिस की जांच रिपोर्ट गलत है। पुलिस ने उन्हें मार डाला है, जिसमें कोई शक नहीं है। मैं इसकी न्यायिक जांच चाहता हूं।