रेल यात्रियों के लिए बेहद अच्छी खबर है। अब वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा का इंतजार खत्म होने वाला है। बहुत जल्द यह ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी।
रेलवे ने जारी किया टेंडर
दरअसल, रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन में एक अहम बदलाव करने का निर्णय लिया है। रेलवे का कहना है कि जल्द ही स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाएगा। रेलवे ने इसके टेंडर भी जारी कर दिया है। इसमें रेलवे ने कहा कि वह जल्द 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने जा रहा है। टेंडर में ट्रेन की डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और मेंटेनेंस की प्लानिंग का जिक्र किया गया है। टेंडर यह भी है कि ट्रेन को जल्द अपग्रेड किया जाना है। इस ट्रेन के अपग्रेडेशन का काम महाराष्ट्र के लातूर के मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री में किया जाएगा।
लंबी दूरी के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
रेलवे ने तय किया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस लंबी दूरी के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन में अप स्लीपर कोच भी रहेंगे। ताकि लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करने में परेशानी नहीं हो। इस ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। ट्रेन में फर्स्ट, सेकंड एसपी और थर्ड एसी रहेगी। ट्रेन में 16 डिब्बे रहेंगे।