पिछले कुछ दिनों से उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का एक वीडिओ सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हाथ जोड़े दिख रहे हैं। इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। विपक्ष के कई नेताओं ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर भी किया है। वीडिओ के जरिए प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने आज अपनी नाराजगी जाहिर की है।
“झुकना और नमस्कार करना मेरी आदत है”
आज जब राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ पहुंचे तो हमेशा कि तरह सभी सांसद उनके अभिवादन में खड़े हुए। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने हाथ जोड़ कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे आजकल ये भी देखना पड़ रहा है कि कितना झुकू, किसके सामने झुकू, फोटोग्राफर कहाँ से क्या ले रहा है, कौन इंस्टाग्राम पर डाल देगा, कौन ट्वीटर पर डाल देगा, कौन मेरी रीड की हड्डी को तय करने लगेगा। इसलिए मैं बताना चाहता हूँ कि झुकना और नमस्कार करना मेरी आदत है। मैं ये नहीं देखता सामने कौन है। कई बार बड़ी पीड़ा होती है। गिरावट की भी कोई सीमा होती है। बहुत बुरा लगता है।