नए संसद भवन पर आज पहली बार तिरंगा फहराया गया। नए संसद भवन गजद्वार पर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहे। बता दें कि 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। पहले दिन की बैठक पुरानी संसद भवन में ही होगी। वहीं 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन संसद की पुरानी बिल्डिंग से नई इमारत में शिफ्ट किया जाएगा। 19 सितंबर से ही नए संसद भवन में ही कामकाज शुरू होगा।
संसद कर्मचारियों के लिए नई ड्रेस
नए संसद भवन में कामकाज शुरू होते ही संसद कर्मचारी भी नई ड्रेस में दिखेंगे। इस ड्रेस में नेहरू जैकेट और खाकी रंग की पैंट को शामिल किया गया है। लोकसभा सचिवालय के मुताबिक ब्यूरोक्रेट्स बंद गले सूट की जगह मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट पहनेंगे। उनकी शर्ट भी कमल के फूल के डिजाइन के साथ गहरे गुलाबी रंग में होगी।
ये हैं विशेष सत्र में आने वाले विधेयक
- एडवोकेट संशोधन विधेयक 2023
- प्रेस एवं आवधिक पंजीकरण विधेयक 2023
- डाकघर विधेयक 2023
- मुख्य निर्वाचन आयुक्त, अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति, सेवा शर्त विधेयक 2023
17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक
संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर को शुरू हो रहा है। इससे पहले 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि 17 सितंबर को साढ़े चार बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई गई है।