पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है। विनेश फोगाट के साथ टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की है। कांग्रेस पार्टी ने दोनों की मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। हरियाणा चुनाव से पहले इन दो खिलाड़ियों की मुलाक़ात के बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
सूत्रों ने बताया कि सीईसी की बैठक के दौरान हरियाणा चुनाव को लेकर चर्चा किए गए 49 नामों में से 34 को मंजूरी दे दी गई। पार्टी जल्द ही हरियाणा चुनाव के लिए फोगट की संभावित उम्मीदवारी की जानकारी दे सकती है। तस्वीर को साझा करते हुए कांग्रेस के एक्स हैंडल पर लिखा, नेता विपक्ष राहुल गांधी से विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने मुलाकात की।
आरजेडी के MP, MLA, MLC पहुंच रहे हैं पार्टी कार्यालय… लालू यादव ने बुलाई है बड़ी बैठक
दिल्ली में एक बैठक के बाद राहुल गांधी पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया का हाथ थामे नजर आए। इससे हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी संभावित उम्मीदवारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दोनों पहलवानों ने राहुल गांधी से मुलाकात कर चुनाव में अपनी संभावित भागीदारी के संकेत दिए। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की।
कहां से टिकट देने की पेशकश
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने दोनों एथलीटों को चुनाव टिकट देने की पेशकश की है। विनेश फोगट को तीन सीटों का विकल्प दिया गया है, जबकि बजरंग पुनिया को दो सीटों की पेशकश की गई है। हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि अंतिम फैसला विनेश फोगट पर निर्भर है और जल्द ही स्पष्टता की उम्मीद है।