कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में उग्र प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के मुताबिक, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान अचानक भीड़ ने बैरिकेड तोड़कर अस्पताल में घुसने की कोशिश की और फिर तोड़फोड़ शुरू कर दी। डॉक्टरों और स्टाफ को जान बचाकर भागना पड़ा।
घटना के बाद कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। हालांकि, उन्होंने मीडिया पर भी आरोप लगाया कि गलत सूचनाओं के चलते लोगों में गुस्सा भड़काया गया।
दूसरी ओर, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का आरोप है कि पुलिस पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकी और भीड़ को काबू करने में नाकाम रही। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इस घटना के बाद अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को भी काफी परेशानी हुई। अस्पताल प्रशासन ने घटना की निंदा करते हुए सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
कोलकाता शहर में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है और लोग इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।