[Insider Live]: तीन राज्यों में आज मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सुबह 7 बजे वोट डाले जा रहे हैं। वहीं, गोवा में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ है। इसके बाद गोवा में अब तक सबसे अधिक वोटिंग हुई है। यहं 11.04 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जबकि उत्तर प्रदेश में सिर्फ 9.45 प्रतिशत और उत्तराखंड में 9.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।
यूपी में पहले चरण में 60.17 प्रतिशत पड़े थे वोट
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में 60.17 प्रतिशत वोट पड़े थे। दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी है। गोवा की 40 सीटों और उत्तराखंड की 70 सीटों के लिए वोटिंग चल रही है। यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर में मतदान हो रहा है। बदायूं में 9.14 प्रतिशत, बरेली में 8.30 प्रतिशत और शाहजहांपुर में 9.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। संभल में 10.78 प्रतिशत, रामपुर में 8.37 प्रतिशत और अमरोहा में 10.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। सहारनपुर में 9.77 प्रतिशत, बिजनौर में 10.01 प्रतिशत और मुरादाबाद में 10.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।
गोवा में राज्यपाल एवं उनकी पत्नी ने किया मतदान
गोवा में राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी रीता श्रीधरन ने मतदान किया। दोनों ने बूथ नंबर 15 पर जाकर मत डाले। वहीं, बूथे नंबर 15 टेलियागो में मतदान शुरू करने की तैयारी चल रही है। गोवा में 40 सीटों पर 301 उम्मीदवार मैदान में हैं। उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में भी मतदान शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है। उत्तराखंड में 70 सीटों पर 632 उम्मीदवार मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें: UP Election: आज का मतदान इन दिग्गज नेताओं का तय करेगा भविष्य