आज यानि 6 अगस्त को भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग जारी है। वोटिंग की प्रक्रिया सांसद भवन में चल रही है। वोटिंग का समय 10 बजे से शाम 5 बजे तक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केन्द्रीय मंत्री वोट दे चुके हैं। विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा भी वोटिंग की जा रही है। खत्म होने के थोड़ी देर बाद ही वोटों के गिनती की जाएगी। वोटों की गिनती किए जाने के बाद नए नए उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को सपथ ग्रहण करेंगे। बता दें कि NDA की तरफ से जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति पद के उम्म्मीदवार हैं। वहीं विपक्ष की तरफ से मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है।
राज्यपाल रह चुके हैं दोनों उम्मीदवार
NDA की तरफ से उम्मीदवार जगदीप धनखड़ राजस्थान के रहने वाले हैं। वो राजस्थान के जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रह चुके हैं। उनका राज्यपाल के रूप में कार्यकाल काफी चर्चाओं में रहा है। इसकी वजह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनकी नोक झोंक थी। वहीं विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं। बता दें कि मार्गरेट अल्वा राजस्थान के राज्यपाल के रूप में कार्य कर चुकी हैं।