हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों (Hariyana Assembly Election) के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक 9.53% मतदान हुआ है। इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगट, कांग्रेस उम्मीदवार और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। इनमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। सभी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।
रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव ने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है। मुझे लगता है कि प्रदेश की जनता खुश है कि 10 साल बाद उसे भाजपा से मुक्ति मिलने वाली है। आज जिस तरह से लोग बाहर निकल रहे हैं, उससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी सरकार बना रही है। आज प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दे हैं। कोई गुटबाजी नहीं है। जनता और पार्टी हाईकमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा।
Jharkhand Election से पहले कांग्रेस ने नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी..
वहीं हरियाणा में मतदान के दिन वोट डालने के लिए कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट भी सुबह सुबह पहुंचीं। उन्होंने कहा कि ये मौका हरियाणा के लिए उत्सव जैसा है। विनेश ने लोगों से अपील की कि वे घर से निकलकर वोट डालें। विनेश ने कहा कि जब 10 साल पहले हुड्डा सीएम थे तो राज्य में खेलों की स्थिति अच्छी थी। कांग्रेस की जीत की स्थिति में मंत्री बनने के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा कि मंत्री बनना न बनना मेरे हाथ में नहीं है, ये हाई कमान के हाथ में हैं।