लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। आज के मतदान (Third Phase Voting) के साथ 543 सीटों में से आधी से ज्यादा सीटों पर मतदान खत्म हो जाएगा।
बीजेपी के गढ़ की परीक्षा
इस चरण में अधिकतर बीजेपी का गढ़ माने जा रहे क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। जिन 93 सीटों पर वोटिंग जारी है, साल 2019 में बीजेपी ने उनमें से 72 सीटें जीतीं थीं। इनमें से 26 सीटें गुजरात में हैं। कर्नाटक में पिछली बार बीजेपी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। राज्य में बड़े पैमाने पर सेक्स स्कैंडल के मुद्दे को देखकर यह बीजेपी अच्छा मौका साबित हो सकता है। इस मुद्दे से बीजेपी की सहयोगी जनता दल सेक्युलर प्रभावित हुई है।
महाराष्ट्र की 48 में से 11 सीटों पर वोटिंग
महाराष्ट्र में 48 में से 11 सीटों पर मतदान हो रहा है। कुछ वर्षों में राज्य में आए राजनीतिक बदलावों को देखते हुए कोई अंदाजा लगाना मुश्किल है। यहां मुख्य मुकाबला पवार बनाम पवार होगा। चाचा शरद पवार और भतीजे अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट अपनी-अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रहे हैं।
इन राज्यों में हो रही वोटिंग
आज असम (4 सीटें), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2), गुजरात (26), कर्नाटक (14), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11) उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (4), दादरा, नगर हवेली और दमन और दीव (2) सीटों पर वोटिंग हो रही है।