वक्फ संशोधन बिल 2024 पर चर्चा के लिए बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की आज पहली बैठक होगी। यह बैठक बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित संसद भवन एनेक्सी में सुबह 11 बजे होगी। यह समिति आज वक्फ बिल पर मंथन करेगी और अगले संसद सत्र के पहले हफ्ते के आखिरी दिन तक सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
बैठक से पहले समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता जगदम्बिका पाल ने कहा कि जो बिल आया है, सरकार ने उसे प्रस्तुत किया है। आज वह जेपीसी को रेफर कर दिया गया है। जेपीसी की आज पहली बैठक शुरू हो रही है, इस पर चर्चा की जाएगी और जो भी ज़रूरी बिंदू होंगे वे उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह जेपीसी चर्चा केवल जेपीसी सदस्यों के साथ ही नहीं बल्कि जो भी हितधारक हैं, राज्यों के वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, मुसलमान समुदाय के सभी वर्ग शिया, सुन्नी, बरेलवी, अहले हदीश जो भी हैं उन सबसे बात किया जायेगा और मुसलमान समुदाय से जुड़े संगठनों के साथ भी बात की जाएगी। उनकी बातों को सुना जायेगा और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लिया जायेगा।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें… बिहार की 20 ट्रेनें 24 अगस्त से रहेंगी कैंसिल, 10 ट्रेनों के बदलेंगे रूट
बता दें कि वक्फ संशोधन बिल 2024 को 8 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे पेश किया था। इस दौरान विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया था। हंगामे के बाद इस बिल को जेपीसी के पास भेज दिया गया। इस बिल पर चर्चा के लिए जो समिति बनी, उसमें संसद के दोनों सदनों से शामिल किए गए। इनमें लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 सांसद शामिल हैं।
BJP का मिशन 2025 : बिहार में एक करोड़ सदस्य बनाएगी भाजपा, जानिए और क्या है प्लान
इस पहली बैठक में आज अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों द्वारा वक्फ संशोधन बिल 2024 और इसमें पेश किए जाने वाले प्रस्तावित संशोधनों को लेकर चर्चा होगी। बैठक में तमाम कानूनी पहलुओं से जुड़ी जानकारी भी साझा की जाएगी। इस बैठक में कानून मंत्रालय से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान उन तमाम मसलों पर चर्चा की जाएगी, जिसको लेकर विपक्षी दलों का विरोध है।