इस साल मार्च में ही मई और जून जैसी गर्मी पड़ रही है। लोगों का भीषण गर्मी से बुरा हाल है। इसी बीच मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को अलर्ट जारी
आईएमडी ने अपने अलर्ट में बताया है कि उत्तर भारत समेत कई राज्यों में लू का कहर बरपने वाला है। अगले पांच दिनों तक लू चलने की संभावना है। मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, रविवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रहा। निकटतम दिनों में ऐसा ही तापमान रहेगा। गुजरात में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से अधिक जाने की आशंका है। जबकि अगले 24 घंटों में केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें : मुकेश सहनी को मिला बड़ा ‘धोखा’, जिसके भरोसे थे, उसी ने निकाला