टीम इंडिया आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के जरिये बदलाव के दौर की शुरूआत करेगी तो फोकस युवा यशस्वी जायसवाल पर रहेगा। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में युवा यशस्वी जायसवाल का डेब्यू करना तय माना जा रहा है। हाल ही में आगामी वनडे विश्व कप क्वालिफायर में बाहर होने के बाद मेजबान टीम के जख्म हरे हैं। मेजबान वेस्टइंडीज के लिये विश्व कप क्वालीफायर में मिली हार के जख्म अभी ताजा हैं और वह भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर विश्व क्रिकेट में अपना अस्तित्व बनाये रखने की कोशिश में होगा। लेकिन उसके लिए यह आसान बिल्कुल नहीं होने वाला है।
2002 से टीम इंडिया को नहीं हरा पाया वेस्टइंडीज
एक समय दुनिया की सबसे मजबूत टीम माने जाने वाले वेस्टइंडीज को 21 साल से भारत के खिलाफ टेस्ट में जीत नहीं मिली है। वेस्टइंडीज अक्टूबर 2002 से टीम इंडिया को कभी भी नहीं हरा पाया है। वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ आखिरी जीत 2002 के सबिना पार्क में हुए मुकाबले में मिली थी। उसके बाद दोनों टीमों के बीच 23 मुकाबले हुए हैं। भारत को इसमें 14 जीत मिली है और 9 मैच ड्रॉ रहे। पिछले वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने पहले टेस्ट को 318 रन और दूसरे को 257 रन के बड़े अंतर से जीता था।
यशस्वी जायसवाल रोहित के साथ करेंगे ओपनिंग
नंबर तीन पर खेलते रहे अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को इस सीरीज में टीम में जगह न मिल पाने के बाद भारत के शीर्ष क्रम में नई गुंजाइश बनी है। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के 21 साल के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने नाम कमाने की कोशिश करेंगे। प्रथम श्रेणी और आईपीएल में अपने प्रदर्शन से उन्होंने टेस्ट टीम में जगह बनाकर अपनी प्रतिभा से तो प्रभावित किया ही है। अंतिम एकादश में मौका मिलने पर अब पांच दिवसीय प्रारूप में प्रतिभा दिखाने का असल टेस्ट होगा। उन्हें कप्तान रोहित के जोड़ीदार के रूप में सलामी बल्लेबाजी पर उतारा जाएगा। इसकी पुष्टि मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा ने की थी। रोहित ने कहा कि शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलेंगे।