पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ। सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियां बेपटरी हो गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद दो बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई हैं। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं इसकी संख्या बढ़ सकती है।
‘आइए चाय-नाश्ता कीजिए….चलते बनिए’, कुशवाहा, मुसलमान और यादव समाज पर भड़के देवेश चंद्र ठाकुर
रेल हादसे पर पीएम ने जताया दुख
पश्चिम बंगाल में हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है। इस घटना को दुखद बताते हुए पीएम पीएमएनआरएफ की ओर से मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि देना का ऐलान किया है। मृतक के परिजन को 2 लाख वहीं घायलों के परिजन को 50 हजार दिए जाएंगे।
गंगा में डूबने से चार बच्चों की मौ’त, सीएम नीतीश ने जताया दुख, मृ’तक के परिजनों को देंगे 4-4 लाख
रेल हादसे पर लालू ने उठाए सवाल
वहीं इस दुर्धटना के पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सवाल उठाए है उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि लगातार हो रहे रेल हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है?