‘मुंबई: बड़ी अपडेट मुम्बई से है जहां बाब सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। न सिर्फ जिम्मेदारी ली है बल्कि सीधे सीधे चेतावनी भी दी है कि जो सलमान खान की मदद करेगा अपना हिसाब लगाकर रख लेना। मालूम हो कि शनिवार को एनसीपी नेता बाब सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड को लेकर लारेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा कि एक सोशल मीडिया पोस्ट के हवाले से इस हत्याकांड की जिम्मेदरी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली अपने पोस्ट में लॉरेंस गैग ने कहा कि जो सलमान खान की मदद करेगा अपना हिसाब लगाकर रख लेना।
मालूम हों कि जिस लॉरेंस गैंग का नाम बाबा सिद्दीकी की हत्या में सामने आ रहा है, उसी ने सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी हुई है। लिहाजा सलमान खान के घर के बाहर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं अबतक इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कया गया है। इनमें से एक यूपी और एक हरियाणा का रहनेवाला बताया जा रहा है। वहीं अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक से गैंग के सदस्य का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने दावा किया है कि वे एक्टर सलमान खान से कोई जंग नहीं चाहते थे। लेकिन बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह उनका दाउद इब्राहिम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था। हालांकि इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि इंसाइडर लाईव नहीं करता है।
बता दें बिश्नोई गैंग की तरफ से डाले गए सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा गया है कि ओ३म् जय श्री राम जय भारत, जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया, आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध जा रहे हैं वो एक टाइम में दाउद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाउद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। इस बीच मुंबई पुलिस इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि करने में जुटी हुई है।
इधर राजनीति ओर कला जगत में बाबा सिद्दीकी की हत्या से शोक की लहर है। बता दें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को बाबा सिद्दीकी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, क्योंकि उन्होंने 2004-2008 के दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और म्हाडा के अध्यक्ष के रूप में काम किया था। वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार कूपर अस्पताल पहुंचे और वहां बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी समेत शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात की। अजित पवार ने कहा कि ‘मैं घटना पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं… अलग-अलग राज्यों में भी पुलिस की टीम लगाई गई हैं।
वहीं इस हत्याकांड पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “यह दुखद और गंभीर घटना है। बाबा सिद्दीकी से मेरी गहरी दोस्ती थी। इस तरह की घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है। आज आरोपियों की हिरासत मिलने के बाद पुलिस ब्रीफिंग करेगी। जो थ्योरी आ रही है, वह आधिकारिक नहीं है। कुछ एंगल देखे जा रहे हैं और जांच चल रही है…इतनी गंभीर घटना के बाद भी उन्हें (शरद पवार) सिर्फ सत्ता चाहिए। इधर NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “काफी दुखद घटना है।
कल हमें इस बात की जानकारी मिली कि उनकी हत्या कर दी गई है। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ हमारी पूरी संवेदना है… हम चाहेंगे कि इसका जो मास्टरमाइंड वो जल्द से जल्द पकड़ा जाए… मुंबई जैसे इतने बड़े शहर के बांद्रा जैसे इलाके में अगर हत्या हो रही है तो ये चिंताजनक है। राज्य सरकार को कानून-व्यवस्था की स्थिति देखनी चाहिए। इसी क्रम में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था अच्छी रही है, जिस वजह से बड़े उद्योगपति मुंबई आते हैं। बाबा सिद्दीकी की कल हत्या हुई, जो राज्य सरकार में मंत्री रहे और उनकी हत्या हो गई? इसका क्या मतलब है? यह मुख्यमंत्री की असफलता है। जिस तरह से आपने पुलिस का इस्तेमाल किया, उससे अपराधियों में पुलिस का डर नहीं रह गया है।
दिन के उजाले में हत्याएं हो रही हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कहा, “हमने तो खुले तौर पर कहा है कि वहां(महाराष्ट्र में) कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है। उनके द्वारा जान का खतरा जताने के बाद भी पुलिस अगर उनका रक्षण नहीं कर पाई तो यह प्रशासन की बहुत बड़ी विफलता है। मुंबई जैसे क्षेत्र में पुलिस को हमेशा सतर्क रहना चाहिए… दिन-दहाड़े यह जो घटनाएं हो रही हैं इस पर सरकार यदि चिंता नहीं जताती है तो मैं समझता हूं कि वे इन घटनाओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। बहरहाल बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया है। शाम सात बजे उनके घर पर जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी और रात करीब साढ़े आठ बजे मुंबई के बड़े कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।