गोवा वैसे तो मस्ती के लिए जाना जाता है। लेकिन वहां की मस्ती के अलावा वहां की प्राकृतिक सुंदरता भी है। गोवा में शराब पीना, पिलाना आम बात है। लेकिन भाजपा के विधायक चाहते हैं कि गोवा में शराबबंदी हो जाए।
गोवा के मैम सीट से 2022 का चुनाव जीतकर विधायक बने प्रेमेंद्र शेट गोवा में शराबबंदी लागू करना चाहते हैं। गोवा में अभी भाजपा की सरकार भी है। सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। लेकिन प्रेमेंद्र शेट का कहना है कि गोवा में शराबबंदी लागू होनी चाहिए।
प्रेमेंद्र शेट का कहना है कि “गोवा में कई युवा शराब पीने में लिप्त हैं। इसे रोकने के लिए मैंने सरकार से गोवा में शराब पीने पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है। ऐसा नहीं है कि पर्यटक केवल शराब पीने के लिए गोवा आते हैं, यहां प्राकृतिक सुंदरता भी है।” हालांकि प्रेमेंद्र शेट अपनी इस अपील के बारे में यह भी स्पष्ट कर रहे हैं कि वहां की सरकार ने अभी इस मामले पर फैसला नहीं लिया है।
प्रेमेंद्र का यह भी कहना है कि “गोवा को विकसित गोअम बनाने के लिए हमे जीरो एल्कोहल कंजम्पशन का लक्ष्य रखना होगा।” उन्होंने गोवा को शराबबंदी लागू करने की मांग के साथ यह भी कहा है कि “अगर हम शराब की खपत को 50 फीसदी भी कम कर लेते हैं, तो ये अच्छा होगा।” हालांकि भाजपा विधायक गोवा में शराब उत्पादन पर पाबंदी नहीं चाहते हैं। उनका कहना है कि यहां बनने वाली शराब दूसरे राज्यों में सप्लाई हो।