संसद का शीतकालीन सत्र आज यानी 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान पांच नए विधेयक पेश होंगे। जबकि वक्फ (संशोधन) समेत 11 अन्य विधेयकों को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है। यानी कुल 16 विधेयक होंगे, जिन्हें सरकार इस सत्र में पारित करवाने की तैयारी में है। विपक्षी पार्टियों के जिस तरह के तेवर हैं, उससे साफ है कि शीत सत्र हंगामेदार रह सकता है।
बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, 29 नवंबर तक चलेगा सत्र
हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘कल उत्तर प्रदेश के संबल में पुलिस गोलीबारी में तीन युवकों की हत्या’ के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने गौतम अडानी के खिलाफ अभियोग के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है और गौतम अडानी के अभियोग के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।
पटना में पुलिस अभियान जारी, लग्जरी कार से 2 लाख रुपए की शराब बरामद
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने अडानी समूह के कथित कदाचार और इस मुद्दे पर जेपीसी गठन के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। CPI (M) के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने शून्यकाल नोटिस दिया है और केरल के वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार से विशेष वित्तीय सहायता की मांग की है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 29 नवंबर को आएंगी दरभंगा, होगा ऋण वितरण
इससे पहले रविवार को शीत सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस दौरान कांग्रेस ने अडानी समूह के रिश्वत मामले में दोनों सदनों में चर्चा कराए जाने की मांग की। मणिपुर हिंसा मामले में भी विपक्ष, सरकार से जवाब चाहता है। हालांकि, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने साफ किया कि सरकार सभी मुद्दों पर नियमों के लिए चर्चा के लिए तैयार है। चर्चा वाले मुद्दों का फैसला संसद की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी करेगी।