विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। विश्व कप में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है, जो कि रविवार को खेला जाएगा। इससे ठीक पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर भी हो सकते हैं।
डेंगू टेस्ट का रिपोर्ट आया पॉजिटिव
ऑस्ट्रेलिया से मैच के पहले टीम इंडिया एमए चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही है। लेकिन शुभमन प्रैक्टिस में शामिल नहीं हुए हैं। उनका डेंगू टेस्ट हुआ है, जो कि पॉजिटिव आया है। फिलहाल शुभमन मैनेजमेंट और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनका शुक्रवार को फिर से टेस्ट होगा। अगर शुभमन की रिकवरी अच्छी रही तो खेलने की संभावना बन सकती है। लेकिन अगर वे ठीक नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो जाएंगे।
रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर चुनने की होगी चुनौती
अगर इस मैच में गिल नहीं खेलते हैं तो फिर भारत के सामने रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर चुनने की चुनौती होगी। इसके सबसे मजबूत दावेदार ईशान किशन हो सकते हैं। केएल राहुल को भी टीम ओपनिंग में आजमा सकती है। हालांकि, गिल का न होना भारत के लिए टेंशन साबित होगा, क्योंकि वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं. गिल ने हाल ही में 24 सितंबर को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जमाया था। मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही उन्होंने 74 रनों की पारी खेली थी।